बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर कराई गई प्राथमिकी: पंडित ललित शर्मा


संवाददाता
लोनी। पिछले दिनों लोनी की जनता से बिजली विभाग की मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों पर क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी ने संज्ञान लेकर नाईपुरा बिजली घर में स्वंय पहुंचकर जन सुनवाई की थी। जनसुनवाई के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों और कुछ संविदाकर्मियों के खिलाफ मिल रहे शिकायतों को विधायक जी ने सही पाते हुए स्वंय प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। बावजुफ इसके भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा की जा रही देरी पर विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने लोनी क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर मामले में तेजी लाने को कहा है।
पत्र में प्रतिनिधि ललित शर्मा ने लिखा है कज माननीय विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कुछ संविदाकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। साथ ही माननीय विधायक जी द्वारा की गई स्टिंग टीम के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा जब नाईपुरा बिजली घर पहुंचे तो आमजन ने अन्य भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत की थी जिसका जिक्र करते हुए विधायक प्रतिनिधि ने पत्र में कहा कि संगम विहार निवासी प्रदीप  नामक व्यक्ति से मुस्तकीम एवं अंकित ठाकुर नामक संविदा कर्मी जो नाईपूरा बिजली घर में तैनात है लगभग ₹20000 लिए जिसमें उन्होंने उस व्यक्ति को ₹20000 की फर्जी रसीद दे दी ना तो उसका बिल में पैसे कम किए गए और न ही लौटाए गए उसकी फर्जी रसीद प्रार्थी के पास है। जिसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।  इन संविदा कर्मियों के साथ जैई उपेंद्र एवं एसडीओ सौरव राय भी शामिल हैं । दूसरा मुमद्दीन पुत्र अमर उद्दीन निवासी आजाद कॉलोनी बेहटा से मुस्तकीम संविदा कर्मी अंकित ठाकुर ने इनसे बिल ठीक करवाने के नाम पर ₹55000 नगद ले लिए जिसे 1 साल हो गया और ₹10000 की और डिमांड विजली कर्मियों की तरफ से की जा रही है जब यह पैसे लौटाने की बात करते हैं तो इन्हें बिजली के चोरी में फंसाने एवं बिजली विभाग से मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी देकर चुप करवा दिया जाता है।   पीड़ितों द्वारा इसकी शिकायत उपेंद्र  एवं सौरभ राय एसडीओ से की गई तो उन्होंने कहा वे लोग हमारे कर्मचारी हैं जैसा वह कहेंगे हम वैसा ही करेंगे। यह अधिकारी यानी खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है और इस खेल में संलिप्त है। 
इससे साफ है कि बिजली विभाग में भ्रष्ट लोगों की एक चेन कार्य कर रही है। ऐसे में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश सरकार और माननीय विधायक जी द्वारा चलाए जा रहे मुहिम एवं छवि को नुकसान पहुंच रहा है। 
वर्तमान समय में उपरोक्त किसी भी शिकायत एवं विधायक जी द्वारा दर्ज की गई  प्राथमिकी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।इसलिए अमुक प्राथमिकी पर जल्द से जल्द भ्रष्ट अधिकारियों पर अपराधियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें। साथ ही विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि संपूर्ण अपडेट से माननीय विधायक नंदकिशारे गुर्जर जी को अवगत कराया जाए। 
साथ ही पण्डित ललित शर्मा ने बताया कि स्टिंग टीम ने जानकारी और कई एक्टिंग किये है जिसमें यह दर्ज है कि अधिकारी जनता को इतना परेशान कर देते हैं कि वह बिजली घर में खड़े प्राइवेट दलाल रूपी आदमियों से अपना काम करवाने पर मजबूर होते हैं और उसके बाद चलता भ्रष्टाचार का खेल खेला जाता है । अधिकारी के पास जाओ तो वह कहता है यह प्राइवेट कर्मी हमारे नहीं है और उनके बिना जाओ तो अधिकारी काम नहीं करते । सभी पर बारीकी से निगाह रखी जा रही है सारे सबूत एक साथ जुटाकर माननीय विधायक जी से वार्ता कर विद्युत विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिसमें जेल के साथ नौकरी से टर्मिनेशन भी शामिल होगा जिसके लिए माननीय विधायक जी स्वंय ऊर्जा मंत्री से पूरे सबूत के साथ भेंट करेंगे।