सट्टे की खाईवाडी करते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार


संवाददाता
गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री अंशु जैन के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह व उनकी टीम को उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई, जब मुखबिर की सूचना पर मखदूम शाह कब्रिस्तान के गेट के पास सट्टे की खाईवाडी करते हुए रंगे हाथों एक व्यक्ति तालिब पुत्र अतीक निवासी अब्दुल हमीद पार्क के पास वार्ड नं0 3 मौहल्ला बाजीगरान डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 170 रुपये व सट्टा सामग्री बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में उसके विरुद्ध धारा 13 जी एक्ट(सट्टा) का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 प्रदीप कुमार व उ0नि0 मनीष कुमार थे।